एटा। विकसित भारत @2047 के संकल्प को साकार करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मिशन की दिशा एवं उद्देश्य जन-जन तक पहुँचाने तथा प्रेरणा स्वरूप प्रदर्शन हेतु विभिन्न विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए गए हैं, जिनमें आर्थिक शक्ति, सामाजिक शक्ति, जीवन शक्ति एवं 12 सेक्टर जैसे- नगर एवं ग्राम विकास, स्वास्थ्य, सुशासन, कृषि, शिक्षा, आधारभूत संरचना, ऊर्जा, जल प्रबंधन, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन एवं उद्योग-व्यापार शामिल हैं।
इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार जनपद एटा में 09 एवं 10 सितम्बर 2025 को नामित प्रबुद्धजनों का भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रबुद्धजन जिले के विभिन्न वर्गों एवं लक्षित समूहों से संवाद कर ‘समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान की दिशा में सहभागी बनेंगे।
जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा जारी कर बताया कि 09 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, एटा में छात्र -छात्राओ प्राध्यापक एवं शिक्षाधिकारियों से संवाद,
दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र अवागढ़ पर कृषक, कृषि उत्पादक संगठन एवं कृषक उत्पादक कंपनियों से संवाद कर तदोपरांत
अपराह्न 03:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु ,श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधि, रेडक्रास पदाधिकारी समाजसेवी एवं मीडिया से संवाद करेंगे ,द्वितीय दिवस 10 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं/स्वयं सेवक से संवाद कर दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक – ब्लॉक शीतलपुर खंड विकास कार्यालय, एटा पर ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर अपराह्न 03:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक – जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर,छात्र छात्राएं, प्राध्यापक एवं शिक्षाधिकारियों से संवाद कर प्रबुद्धजन शासन की योजनाओं, बीते आठ वर्षों की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजना के संबंध में जनसमुदाय से संवाद करेंगे। साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में संभावित विकास (सोलर प्लांट, पवन ऊर्जा, जल विद्युत आदि) एवं कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य प्राथमिकताओं पर भी विचार-विमर्श होगा।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी संबंधित अधिकारी एवं विभागीय प्रभारी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं अपनी उपस्थित सुनिश्चित करेंगे तथा आमजन से सार्थक संवाद स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि सुमित कुमार, उपायुक्त मनरेगा प्रभु दयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राम सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments