Etah News: सकतपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक विपिन कुमार डेविड भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है, हालांकि अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव और आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी साजिश की कड़ी जुड़ी हुई है।

Post a Comment

0 Comments