संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। अलीगंज तहसील के ग्राम बिल्सड़ पट्टी में कुछ साल पहले प्राचीन शिव मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। मंदिर के पुजारी अजय महाराज के अनुसार, यह शौचालय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया था। लेकिन हैरानी की बात है कि निर्माण के बाद से आज तक किसी ने इसका उपयोग नहीं किया।
वर्तमान में शौचालय की हालत जर्जर हो चुकी है। बाहरी टाइल्स टूटी पड़ी हैं, अंदर गंदगी का अंबार है और आंतरिक संरचना भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ग्रामवासियों का कहना है कि शौचालय का निर्माण पीपल के पेड़ के नीचे करना ही अनुचित था, जिससे लोगों ने शुरुआत से इसका परहेज किया।
यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की उपयोगिता और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

0 Comments