Etah News: बिल्सड़ पटटी में अचानक भरभरा कर गिरा मकान


संवाददाता अशोक राठौर

एटा/राजा का रामपुर- तहसील अलीगंज व थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्सड़ पटटी में रामवती पत्नी स्व0 श्री बाबू सिंह का कमरा शनिवार को शाम सात बजे अचानक भरभराकर गिर गया जिससे कमरे में रखे कपड़े,भूसा,वर्तन आदि दब गये कमरे की पीछे की दीवाल पड़ोसी अजय पाल पुत्र कॅुवरपाल की तरफ गिरने से अजय पाल की चार साइकिलें बच्चों के स्कूल जाने की,धान मशीन (सेलर) के इंजन पर दीवाल गिरने के कारण पाइप,पटा,टूट गये तथा इंजन में नुकसान बताया गया गनीमत रही कि कमरे के आगे टीन सेट पड़ी थी जिसमें रामवती अपनी चार पोतियों के साथ लेटी हुई थी आगे की दीवाल न गिरने से दादी एवं पोतियाॅ बाल बाल बच गयीं और सुरक्षित हैं,ग्रामवासियों के अनुसार रामवती कुछ माह पहले पति बाबू सिंह की मृत्यु के बाद रामवती अपनी पोतियों के साथ अकेली इस जगह पर लेटती थीं तथा मकान भी काफी पुराना था।

Post a Comment

0 Comments