राजा का रामपुर। थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम मोर्चा नहर में बुधवार रात बैटरियों की चोरी करते हुए एक किशोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
ग्राम निवासी अनिल कुमार पुत्र ओमकार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव में टहल रहा था। इस दौरान पंचायत घर के पास खड़े कूड़ा ले जाने वाले ई-रिक्शा से तीन व्यक्ति बैटरियां चोरी करते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो दो आरोपी बैटरियां छोड़कर भाग निकले, जबकि एक किशोर को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए किशोर ने फरार आरोपियों के नाम नाजिम पुत्र आशिक अली और हरवीर पुत्र सतीश चन्द्र निवासी मोर्चा नहर बताए। ग्रामीणों ने आरोपी किशोर और चोरी की बैटरियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पकड़े गए बाल अपचारी और फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments