कासगंज। मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कासगंज पर चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण में अचानक पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी ने संबंधित लोगों एवं प्रशिक्षण दाता शिक्षकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को रुचिकर बनाते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है ताकि नन्हे मुन्ने नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके और सभी शिक्षकों से अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने की बात की। आपको बता दें यह शिक्षक प्रशिक्षण जनपद के सभी विकास खंडों में संचालित हो रहा है जो परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और उनके छुपे हुए हुनर को निखारते हुए कई कौशल विकसित करेगा इस प्रशिक्षण के दौरान प्रदीप कुमार,राजेश कुमार, राजकुमार सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

0 Comments