भारत ने देश में अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव को लेकर संयुक्त राष्ट्र में स्विट्ज़रलैंड की ओर से की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भारत ने स्विट्ज़रलैंड में नस्लवाद, भेदभाव और ज़ेनोफ़ोबिया (बाहरी लोगों को नापंसद किए जाने) की याद दिलाते हुए अपनी चुनौतियों पर ध्यान देने की बात कही.
दरअसल, मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार काउंसिल की बैठक थी और इसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि अपनी बात रख रखे थे. इस दौरान स्विट्ज़रलैंड ने भारत से ये कहा कि उसे अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की आज़ादी सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने जहां स्विट्ज़रलैंड की नसीहत का जवाब दिया, वहीं 'पाकिस्तान पर चरमपंथ को बढ़ावा' देने के आरोप भी लगाए.

0 Comments