Kasganj News: अधिवक्ता चैंबर में बैठे-बैठे वादी की मौत, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

 


कासगंज। जमीन विवाद की बहस की तारीख पर कोर्ट आए एक वादी की बुधवार को अधिवक्ता चैंबर में अचानक मौत हो गई। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मामला चर्चा का विषय बन गया।


जानकारी के अनुसार, 78 वर्षीय रामदास निवासी गांव मिलकिनिया, थाना सोरोंजी का वर्ष 2006 से वासुदेव के साथ चबूतरे का विवाद कोर्ट में विचाराधीन था। बुधवार को बहस की तारीख पर वे अपने अधिवक्ता के चैंबर में कुर्सी पर बैठे हुए थे। इस दौरान उन्हें साइलेंट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


शुरुआत में लोगों को लगा कि वह सो रहे हैं, लेकिन जैसे ही उनका भतीजा अमर सिंह उन्हें बुलाने पहुंचा तो पता चला कि उनकी सांसें थम चुकी हैं। परिजन शव को घर ले गए। घटना से पूरे कोर्ट परिसर में स्तब्ध माहौल रहा।


Post a Comment

0 Comments