संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 10 सट्टा पर्ची,08 पॉकेट डायरी,07 कार्वन पेपर तथा 570 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 519/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त का नाम अनवार उर्फ आईयाँ पुत्र युसुफ कुरैशी और पता मौहल्ला इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर एटा है। और पुलिस 10 सट्टा पर्ची, 2. 08 पॉकेट डायरी, 07 कार्वन पेपर, 570 रुपये , बरामद किए। अभियुक्त को गिरफ्तार करने प्र0 निरी0 श्री शम्भूनाथ सिंह और उ0नि0 रविराज सिंह एवं का0 पवन कुमार एवं का0 योगेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

0 Comments