Etah News: अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, कोतवाली नगर पुलिस की कार्रवाई


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 28 टेट्रा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान आशीष गुप्ता पुत्र नेमिचंद गुप्ता निवासी कैलाश मंदिर के पीछे, नाले पर, थाना कोतवाली नगर को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 28 टेट्रा अवैध देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में प्र0नि0 शम्भूनाथ सिंह, नि0 मोहित शर्मा, हे0का0 नेत्रपाल सिंह एवं का0 पवन कुमार की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments