संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा “मिशन शक्ति 5.0” के तहत आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जनपद एटा के ग्राम कुनावली में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम से अंकिता सक्सैना (डी0एम0सी0), पूजा मिश्रा (जेंडर स्पेशलिस्ट) एवं रामवीर सिंह (केस वर्कर) उपस्थित रहे। टीम के सदस्यों ने भी योजनाओं की प्रक्रिया और लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे बताए।
ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं बालिकाएँ शामिल हुईं और उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता जताई।

0 Comments