Etah News: बिना लाइसेंस पटाखा बैचने बालो पर होगी कडी कानूनी कार्यवाही-प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर


संवाददाता अशोक राठौर 

एटा। राजा का रामपुर- दीपावली पर्व को शान्ति पूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह एबं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व अलीगंज सीओ नितेश गर्ग के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र कुमार गौतम के साथ दीपावली पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानो के लिये आर बी एल आर्य इंटर कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया और आर बी एल आर्य इंटर कॉलेज ग्राउंड को ही आतिशबाजी की दुकाने लगाने के लिये चिन्हित किया गया इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने बताया लाइसेंस प्राप्त दुकनदार ही अपने निर्धारित स्थान पर पटाखो की दुकान लगाएंगे एबं सभी सुरक्षा मानको का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने बताया कि प्रत्येक दुकान पर रेत व पानी एबं अग्निशमन से जुडी सामिग्री उपलब्ध होनी चाहिये साथ ही साथ दो दुकानो के बीच पांच से दस फीट की दुरी रखना अनिबर्य होगा जैसा कि मानक मे निर्धारित है प्रभारी निरीक्षक ने चेताबनी देते हुये बताया कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति पटाखो की दुकान नहीं लगायेगा बिना लाइसेंस प्राप्त कोई व्यक्ति पटाखा की बिक्री करते हुये पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कडी से कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने सभी पटाखा बैचने बालो से अपील की है अगर दीपावली पर्व पर आतिशबाजी की दुकान लगानी है तो वह पहले अपने अपने लाइसेंस बनबा ले बिना लाइसेंस के किसी ने अगर आतिशबाजी की दुकान लगाई तो उस के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने आतिशबाजी बैचने बाले दुकानदरो को बताया सभी दुकनदारो को आग बुझाने के प्रबंध अपनी अपनी दुकानो पर रखने होगे जैसे बाल्टी मे पानी भरा होना चाहिये एबं बोरियो मे बालू रखना अनबार्य है अगर किसी पटाखा लगाने बाले दुकनदार के पास आग बुझाने के उपकरण नहीं मिले तो उस के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी!!

Post a Comment

0 Comments