Etah News: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया “स्वदेशी मेला” का शुभारंभ, बोले—स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। जिलापंचायत परिसर स्थित जनेश्वर मिश्रा सभागार में रविवार को यूपी ट्रेड शो के तहत आयोजित 10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का भव्य शुभारंभ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों से आगामी दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों से घर सजाने का आह्वान किया।

मंत्री ने कहा कि “स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग राष्ट्र सेवा के समान है। जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों को बड़ा लाभ मिल रहा है, और सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है।”

कार्यक्रम में मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अनेक अधिकारी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वदेशी मेला 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments