Kanpur News: कानपुर में निकला फर्जी IRS अफसर! नीली बत्ती–हूटर से चलता था रौब, ठेका और नौकरी के नाम पर ठगे 16 लाख

 


संवाददाता सत्यम तिवारी 

कानपुर। चकेरी पुलिस ने खुद को इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी बताने वाले दिव्यांश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी आईडी, नीली बत्ती और हूटर लगी कार बरामद हुई है।


शातिर युवक ने शराब का ठेका दिलाने और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी की थी। शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसकी पोल खुल गई।


पकड़े जाने पर दिव्यांश ने अंग्रेजी बोलकर पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश की, यहां तक कि थानेदार को ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे डाली। मगर एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय की सख्त पूछताछ में सच सामने आ गया।


सिविल सेवा की तैयारी करने वाला ये युवक चयन न होने पर फर्जी अफसर बन बैठा। उसकी गाड़ी पर लगी भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के स्टीकर देखकर पुलिस को शक हुआ। जांच में फर्जीवाड़े की परतें खुलीं तो वर्दी, आईकार्ड और सरकारी दस्तावेजों का जखीरा मिला।


पुलिस ने अब उसे धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments