संवाददाता सत्यम तिवारी
कानपुर नगर के मूलगंज इलाके में कल देर शाम हुए विस्फोट की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा रिहायशी इलाके में अवैध रूप से डंप किए गए पटाखों में हुए विस्फोट के कारण हुआ। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषी कोई भी हो—व्यापारी या संबंधित पुलिसकर्मी—उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर गंगाघाट क्षेत्र में त्योहारों के चलते भीड़ बढ़ रही है और गलियों में खुलेआम अवैध पटाखों की बिक्री जारी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या गंगाघाट प्रशासन कानपुर हादसे से सबक लेकर समय रहते कार्रवाई करेगा या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा? स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।

0 Comments