फाइल फोटो, सोरो रोड काड पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के लहरा रोड पर गुरुवार की रात कार खड़ी करने को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक रूप ले गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब आठ बजे मुस्लिम समुदाय के रियाज और बघेल समाज के मनोज बघेल के बीच कार हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर रियाज ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप है कि जब वह पुलिस थाने से लौट रहा था, तभी रास्ते में मनोज पक्ष के लोगों ने घेरकर मारपीट और पथराव शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख रियाज ने अपने बचाव में लाइसेंसी रायफल और पिस्टल से आठ राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि फायरिंग करीब 13 सेकंड तक चली। घटना में हिंदू पक्ष से एक और मुस्लिम पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल रियाज को जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना के बाद एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। क्षेत्र में फिलहाल पुलिस फोर्स तैनात है और माहौल शांत बताया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 112 पर कोई कॉल नहीं की गई थी, बल्कि सूचना सीधे इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। एसपी ने कहा कि “रियाज के दोनों लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।”
वर्तमान में पुलिस की कड़ी निगरानी में क्षेत्र पूरी तरह शांत है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी है।


0 Comments