फाइल फोटो, मृतक युवक
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज जनपद के थाना पटियाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था और वह अचानक घर से निकल गया था।
दरसल आपको बता दें कि थाना पटियाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था और वह अचानक घर से निकल गया था।
जानकारी के अनुसार, गांव नगला मोहन निवासी अनिल कुमार पुत्र युधिष्ठर सिंह (18) गुरुवार दोपहर अचानक घर से निकल गया। परिवार ने यह सोचकर अधिक चिंता नहीं की, लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई। घटना पटियाली थाना क्षेत्र के गांव बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि अनिल का कुछ समय से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। पिता युधिष्ठर सिंह, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुछ समय इलाज कराने के बाद उपचार बंद कर दिया गया था। गुरुवार को अनिल अचानक घर से बिना बताए निकल गया था।
मृतक के परिवार में माता राजन श्री, पिता युधिष्ठर सिंह के अलावा चार बहनें — नन्हीं (28), साधना (17), काजल (15), प्रांशी (10) और तीन भाई — संत कुमार (24), सचिन (12) शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।

0 Comments