जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज। गंजडुण्डवारा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूट के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के ₹2500 नकद, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, वादी अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह, निवासी ग्राम लुखरपुरा थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी, जो नगला चन्दन स्थित अखिलेश इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर की रात ड्यूटी के दौरान तीन अज्ञात युवक बाइक से आए। उन्होंने ₹50 का पेट्रोल डलवाने के बाद रुपये मांगने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे ₹11,427 छीनकर फरार हो गए।
वादी द्वारा बताए गए नाम — राहुल, नितिन और गोविन्द — के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा में मुकदमा संख्या 354/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में एएसपी सुशील कुमार के पर्यवेक्षण व सीओ पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए 23/24 अक्टूबर की रात्रि में मुकदमे में वांछित दो अभियुक्त —नितिन उर्फ कालू पुत्र फौजवीर, निवासी ग्राम अल्लेहपुर थाना गंजडुण्डवारा, गोविन्द पुत्र बिजेन्द्र, निवासी ग्राम देवकली थाना सुन्नगढ़ी —
को अल्लेहपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के कब्जे से लूट की रकम ₹2500, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
*मुख्य अभियुक्त नितिन उर्फ कालू का आपराधिक इतिहास*
नितिन पर गंजडुण्डवारा थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, लूट और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी,उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार,हेड कांस्टेबल ब्रिजेश कुमार, विपिन कुमार,
कांस्टेबल रूपेश कुमार, अवनीश कुमार

0 Comments