जिला संवाददाता, मोरध्वज कुमार
गंजडुंडवारा (कासगंज)। दीपावली पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी के साथ गुरुवार को कस्बे के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने बाजारों में भीड़भाड़, यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। सीओ ने दुकानदारों व व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने एवं मार्गों को अवरुद्ध न करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। दस्तावेज न दिखा पाने एवं अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर सीओ संदीप वर्मा ने दो बाइकों को सीज करने के निर्देश दिए।
गश्त के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे बाजारों में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ बना रहा।


0 Comments