![]() |
| फाइल फोटो |
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
गंजडुंडवारा (कासगंज)। दीपावली पर्व के दौरान बधाई मांगने को लेकर गंजडुंडवारा में किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान एक किन्नर ने खुद को नग्न कर लिया, जिससे मौके पर हंगामा मच गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुदामापुरी रोड स्थित कन्या पाठशाला के पास रिचा किन्नर और रोहित किन्नर के गुट बधाई मांगने पहुंचे थे। दोनों ने एक-दूसरे पर क्षेत्र में जबरन घुसने का आरोप लगाया। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया, इस दौरान एक किन्नर ने मारपीट के दौरान नग्न हो गया। लेकिन तब तक पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरों में कैद हो गया।
घटना के अगले ही दिन यानी बुधवार शाम को हनुमानगढ़ी चौराहे पर दोनों गुटों में दोबारा आमना-सामना हो गया। एक बार फिर क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, जिसमें गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच यह विवाद नया नहीं है। इससे पहले होली पर्व के दौरान भी इसी तरह का झगड़ा हुआ था, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले थे। इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।
कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर त्योहार पर किन्नर समुदाय के इन दो गुटों के बीच “बधाई मांगने के अधिकार” को लेकर वाद-विवाद होता है, जिससे क्षेत्र में माहौल बिगड़ जाता है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे विवादों पर स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

0 Comments