Kasganj news:आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन सख्त अधिकारियों ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण


                    फाइल फोटो पुलिस, 1

 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार 

गंजडुंडवारा, आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। गुरुवार की देर शाम उपजिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल, क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा एवं आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त रूप से कस्बा क्षेत्र में स्थित मॉडल और देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों की स्टॉक पंजिका, अभिलेखों और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही दुकानों में साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने सभी ठेका संचालकों को निर्धारित समय पर दुकान खोलने और बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

                     फाइल फोटो पुलिस, 2 

पटियाली क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री, ओवररेटिंग या मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान आबकारी निरीक्षक ने दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया और रजिस्टर मिलान कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

2 Comments