Kasganj news,:गंजडुंडवारा-एटा हाईवे पर प्रेम जी पैलेस पर पुलिस का छापा — नाबालिग लड़का-लड़की मिले, दस कमरे सील, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित

सीओ पटियाली संजीव वर्मा की बड़ी कार्रवाई प्रेम पैलेस को किया सील


 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

         JSK News



कासगंज। कोतवाली क्षेत्र गंजडुंडवारा में शनिवार को क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंजडुंडवारा–एटा हाईवे पर स्थित प्रेम जी पैलेस पर अचानक छापा मारा। इस दौरान होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ। जांच में एक कमरे से नाबालिग लड़का और लड़की मिलने पर पुलिस ने होटल इंचार्ज से पूछताछ की, मगर वह किसी भी प्रकार का रजिस्टर या रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका।


जानकारी के अनुसार, सीओ पटियाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर गंजडुंडवारा–एटा हाईवे पर नहर के पास स्थित प्रेम जी पैलेस में छापेमारी की। पुलिस टीम ने होटल की ऊपरी मंजिल पर बने दस कमरों की तलाशी ली। इनमें से एक कमरे में नाबालिग युवक-युवती मिले। पूछताछ में वे होटल आने का स्पष्ट कारण नहीं बता सके।


            फाइल फोटो प्रेम पैलेस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए



जब पुलिस ने होटल इंचार्ज से रजिस्टर और रूम एंट्री रिकॉर्ड मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके अलावा, पुलिस ने होटल संचालन से जुड़े रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी मांगे, लेकिन वे भी प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि होटल बिना किसी वैध लाइसेंस और अनुमति के व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त था।


सीओ पटियाली ने बताया कि पैलेस में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, न ही पार्किंग की व्यवस्था थी। इस स्थिति में यहां आने-जाने वाले लोगों की निगरानी संभव नहीं थी। यह भी पाया गया कि पैलेस में बने कमरे व्यावसायिक उपयोग के लिए अवैध रूप से किराये पर दिए जा रहे थे।


पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी दस कमरों को सील करने की कार्रवाई की।


सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि मौके से मिली जानकारी के आधार पर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। वही इस पूरे मामले की सूचना एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल को भी दी गई है। 


प्रशासन स्तर पर अब होटल के विरुद्ध नियमित कार्रवाई और संभावित विधिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।


सीओ संदीप वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में संचालित अन्य होटलों और लॉजों की भी जल्द ही जांच अभियान चलाकर पड़ताल की जाएगी, ताकि बिना अनुमति चल रहे ऐसे सभी स्थलों पर शिकंजा कसा जा सके।

Post a Comment

0 Comments