Kasganj news:गंजडुंडवारा में डग्गामार बसों पर सीओ की बड़ी कार्रवाई, ₹50,000 का जुर्माना — जाम लगाने वालों में मचा हड़कंप

 

 फाइल फोटो, सीओ पटियाली डागा मार बसों पर कार्रवाई करते हुए


 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

         JSK News


कासगंज। जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा ने अचानक निरीक्षण कर जाम लगा रही डग्गामार बसों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान दो बसों को नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया और दोनों पर कुल ₹50,000 का चालान लगाया गया।


जानकारी के अनुसार, क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा सुबह भ्रमण के दौरान कस्बे के बान मंडी तिराहे पर पहुंचे, जहां पर निजी बस संचालकों द्वारा सवारियां बिठाने के लिए सड़क पर वाहनों को खड़ा कर दिया गया था। इससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया और आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


स्थिति देख सीओ पटियाली ने मौके पर ही दोनों बसों को रुकवाया और उनके कागजात चेक कर कुल 50000 का जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी वाहन संचालक द्वारा इसी तरह सड़क जाम किया गया या बिना परमिट सवारियां ढोई गईं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

                      फाइल फोटो 2




कार्रवाई की सूचना मिलते ही कस्बे के अन्य बस और टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक तुरंत अपने वाहन लेकर मार्ग से हट गए।


क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि कस्बे में अक्सर डग्गामार बसों की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments