Kasganj news : गंजडुंडवारा-बदायूं मार्ग पर रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर — व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, एम्बुलेंस जाम में फंसी रही, गनीमत रही कि बस में सवार यात्री सुरक्षित बचे

 

                    फ़ाइल फोटो, 1




 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

       JSK News

 


जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में मंगलवार दोपहर गंजडुंडवारा–बदायूं मार्ग पर ग्राम जदही के निकट एक रोडवेज बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं गनीमत रही कि बस में सवार यात्री एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंजडुंडवारा से बदायूं की ओर जा रही रोडवेज बस (संख्या UP22 T 9378) ने सामने से आ रही मारुति एस्प्रेसो कार (संख्या UP84 AD 9450) में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल को तोड़ती हुई सड़क से नीचे उतर क्षतिग्रस्त गई। वही भीषण टक्कर में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।


इस दुर्घटना में कार चला रहे दयाशंकर (45 वर्ष) पुत्र गंगाराम, निवासी वार्ड नं. 1, कटरा बाजार, थाना उसहैत, जनपद बदायूं, गंभीर रूप से घायल हो गए। वही गनीमत रही कि बस में सवार यात्री इस भीषण टक्कर के बावजूद सुरक्षित बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

                          फाइल फोटो 

बताया गया कि दयाशंकर अपने उसहैत स्थित क्लीनिक से किसी आवश्यक कार्य हेतु गंजडुंडवारा क्षेत्र की तरफ आ रहे थे, तभी ग्राम जदही के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।


सूचना पर थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस व राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन कादरगंज रोड पर जाम लगने के कारण एम्बुलेंस लंबे समय तक मौके पर नहीं पहुंच सकी।


स्थिति गंभीर देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को ऑटो के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गंजडुंडवारा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



पुलिस ने मौके से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया और विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments