Kasganj news : मंदिर के पुजारी पर तंत्र विद्या करने का आरोप, रात में तंत्र विद्या करने की तस्वीरें वायरल

 

                  फाइल फोटो पाखंडी बाबा


मंदिर कमेटी ने पुजारी को हटाने की उठाई मांग, एक माह का नोटिस जारी — भक्तों से ठगी के भी आरोप



 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार 

         JSK News

जनपद कासगंज के नदरई गेट स्थित एक मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर के पुजारी पर तंत्र विद्या करने और मुर्गा की बली देने के आरोप सामने आए।

मंदिर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय व्यापारी राकेश गुप्ता, जिनका कार्यालय मंदिर के पास है, ने आरोप लगाया है कि पुजारी की गतिविधियां संदिग्ध हैं।


आरोप है कि पुजारी रात में 12 बजे के करीब नग्न अवस्था में तंत्र विद्या करता है, और भक्तों को बरगलाकर उनसे ठगी भी करता है।

मंदिर कमेटी ने मामले को गंभीर बताते हुए तांत्रिक पुजारी को मंदिर से हटाने की मांग की है। फिलहाल पुजारी को एक महीने का समय दिया गया है।


इस बीच, पुजारी के रात में तंत्र क्रियाएं करते हुए कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

स्थानीय लोग प्रशासन से मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments