भगवान श्री गणेश जी की महा आरती में मगन देख मूषक जी
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे से एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो पंचायती बाग स्थित काली मंदिर का बताया जा रहा है, जहां एक ‘भक्त’ चूहे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरती के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे बने चौतरे पर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक चूहा खड़ा है। खास बात यह है कि वो अपने दोनों आगे वाले पैरों को ऐसे हिला रहा है, जैसे किसी इंसान की तरह ताली बजाकर आरती में शामिल हो रहा हो।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 21 अक्टूबर की रात का है। किसी श्रद्धालु ने इस अद्भुत पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
स्थानीय लोग इसे आस्था और चमत्कार का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक संयोग बता रहे हैं। चाहे आस्था हो या संयोग—काली मंदिर का यह ‘भक्त चूहा’ अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 Comments