जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज। थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम नगला जयकिशन निवासी अजय यादव (22 वर्ष) पुत्र महावीर सिंह यादव गंगा नदी में नहाते समय डूब गया। सुबह से लेकर देर शाम तक चले रेस्क्यू अभियान के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार, अजय यादव सुबह करीब 10 बजे अपने भाई बबलू के साथ पतेल काटने के लिए गया था। इसी दौरान वह नगला खना के पास से बह रही गंगा नदी को तैरकर पार कर रहा था, लेकिन बीच मे गहरे पानी मे अचानक डूब गया**।
फाइल फोटो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2
घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी चंचल सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू कराया। नदी के दोनों किनारों पर स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
गांव के लोग और परिजन नदी किनारे टकटकी लगाए बैठे हैं,घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है, थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। लेकिन अभी तक युवक का पता नही लग सका है। उन्होन लोगों से शांति बनाए रखने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है।


0 Comments