Etah News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद एटा पुलिस एक्शन मोड में, शहर में बढ़ाई गई सतर्कता

 


दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद एटा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आई। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में सोमवार को जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाली नगर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और महिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सघन जांच की। जीटी रोड, माया पैलेस चौराहा और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की डिग्गी तक की बारीकी से तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments