Etah News: नगला रंधीर में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी, हालत गंभीर



🛑 जिला समाचार किरण। उ०प्र०।एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला रंधीर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल युवक सचिन को आनन-फानन में वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के समय सचिन घर में अकेला था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे गोली कैसे लगी। परिजन और ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं, जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments