Etah News अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन किए गए सीज़

 


🛑 जिला समाचार किरण। उ०प्र०।एटा। जनपद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान लगातार जारी है। जलेसर क्षेत्र में बुधवार को प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर एक लोडर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर कब्जे में ले लिया। इससे पहले बीते दिन एक JCB और दो डंपर भी पकड़े गए थे, जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए सभी वाहनों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। लगातार कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में दहशत फैल गई है। टीम द्वारा क्षेत्र में निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी हाल में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments