Haryana: चेयरमैन प्रवीण सैनी एवं वाइस चेयरमैन रोशन घनघस के दायित्व ग्रहण समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा एवं प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा शुक्रवार को मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन प्रवीण सैनी एवं वाइस चेयरमैन रोशन घनघस के दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। 

उन्होंने कहा कि बरवाला की मंडी न सिर्फ इस क्षेत्र की बल्कि पूरे प्रदेश की महत्वपूर्ण मंडियों में से एक है, जिसे और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए टीमवर्क और पारदर्शी कार्यप्रणाली आवश्यक है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जनहित में किये जा रहे कामों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के हित में मार्केट कमेटी लगातार काम करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि अवसंरचना को मजबूत करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है। ऐसे में मार्केट कमेटी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन मंडी में व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित करेंगे, किसानों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाएँगे और मंडी के आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएँगे। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र के किसानों ने हमेशा मेहनत और ईमानदारी के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है और मार्केट कमेटी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों की मेहनत का पूरा मूल्य उन्हें समय पर मिले। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुनकर समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिए।

प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने भी दोनों पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मार्केट कमेटी का दायित्व केवल व्यापारिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसानों की खुशहाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास से सीधा जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण, डिजिटल भुगतान व्यवस्था, पारदर्शी नीलामी प्रणाली और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए पदाधिकारी इन योजनाओं का लाभ किसान और व्यापारियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। दायित्व ग्रहण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान संगठन, व्यापारी वर्ग, मंडी के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का अभिनंदन करते हुए मंडी के समग्र विकास की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर महापौर प्रवीण पोपली, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री अनूप धानक, डा. दिव्या महता प्रदेश सचिव,पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरी वाला,वरिष्ठ भाजपा नेता जयवीर माजरा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन शर्मा,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हिसार हर्ष बामल,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हांसी सुखविंदर जाखड़,जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हांसी गोल्डी सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ देशराज वर्मा,जिला सचिव भाजपा पूजा गुंदली एवं श्री शर्मा,जिला आईटी सह प्रमुख भाजपा कमल हंदूजा बरवाला,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकेश बंसल,सुरेश गोयल सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन बरवाला,जिला युवा मोर्चा पदाधिकारी हांसी सन्नी ऐलावादी एवं विक्रम चोपड़ा,प्रवीन जैन,बरवाला भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा,बरवाला ब्लॉक समिति चेयरमैन अनूप घनघस,मनोनीत पार्षद पंकज बादल,पल्लवेश गुंदली,मिलगेट मंडल महामंत्री पितांबर दहिया,उकलाना विधानसभा मीडिया प्रभारी जगदीप रेढू,पूर्व पार्षद पुनीत जावा,शक्ति केंद्र आईटी प्रमुख तरसेम पूनिया,श्याम सुंदर मंडल आईटी प्रमुख बरवाला,राजू शर्मा मिलगेट,मंडल कोषाध्यक्ष सीए संदीप गोयल,दीपक शर्मा, रमेश सरदाना, काकू पार्षद,विक्की रहेजा पूर्व पार्षद,वाइस चेयरमैन नगरपालिका बरवाला ताराचंद नलवा, मनोनीत पार्षद नगरपालिका बरवाला अनूप सैनी, दिनेश सैनी, मार्केट कमेटी बरवाला सचिव नरेंद्र कुंडु, इंद्रजीत शेखावत,प्रेम जांगड़ा,कृष्ण वर्मा,तिलक राज,देशराज, सरपंच सतबीर , प्रदीप शर्मा, रविश, रणधीर बूरा, पूनम जांगड़ा,राममेहर ब्याण, सत्यवान शर्मा, कृष्ण, सतीश, अंकुश, बलवान सिंह,संदीप चहल,राजेश पूनिया,मनजीत पूनिया,मास्टर नरेंद्र पूनिया,कुलबीर डीपीई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments