एटा जनपद की जलेसर तहसील में तैनात कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चपरासी जावेद आलम के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई अभद्र भाषा और अमर्यादित व्यवहार से तहसील के अन्य कर्मचारी भी असहज महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में जलेसर के तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी है।
एसडीएम को भेजे गए पत्र में पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की संस्तुति की गई है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।
0 Comments