Etah News: एटा में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल महोत्सव का शुभांरभ

एटा – पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में आज राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। फिट इंडिया थीम पर आधारित इस खेल महोत्सव में जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

सांसद नवीन जैन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने युवाओं से फिट इंडिया अभियान को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments