Kasganj News: चार माह से रुका हाईवे निर्माण का कार्य शुरू

 कासगंज। मथुरा से बरेली तक बनाए जा रहे 530बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टंडौली खालसा के ग्रामीणों के चलते निर्माण रुका हुआ था। ग्रामीण अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा मांग रहे थे। राजस्व प्रशासन की जांच पड़ताल में स्पष्ट हुआ कि अधिग्रहित की गई भूमि ग्रामीणों की नहीं है। इस भूमि का अधिग्रहण करीब पचास वर्ष पूर्व नहर निर्माण के दौरान किया गया था। जिसका मुआवजा ग्रामीणों के परिवार को मिल चुका है।इस मामले में एसडीएम संजीव कुमार के साथ राजस्व टीम और कासगंज के ढोलना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्हें बताया गया कि एक भूमि का दो बार मुआवजा नहीं दिया जाता। एसडीएम ने बताया कि इसके बावजूद भूमि से संबंधित कोई अन्य साक्ष्य उनके पास हैं तो दिए जाएं जिससे उनकी जांच पड़ताल की जा सके। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए और एनएचएआई की टीम ने सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया।

Post a Comment

0 Comments