![]() |
| मृतक युवक छोटे लाल का फाइल फोटो। |
कासगंज। ढोलना क्षेत्र में अतरौली मार्ग पर नगला खंगार के पास बृहस्पतिवार की देर शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ऑटो चालक सवारियां छोड़कर ढोलना की ओर से अपने गांव लौट रहा था। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिलराम के मोहल्ला मंडी निवासी छोटेलाल (30) पुत्र हुकुम सिंह ऑटो चलाता है। उसके पड़ोसी गेंदालाल ने बताया कि छोटेलाल बृहस्पतिवार को ऑटो में सवारियां लेकर ढोलना की ओर गया था। देर शाम को वह ऑटो लेकर गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव नगला खंगार में स्थित भट्ठे के पास कासगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर उसके ऑटो में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीर व काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि कार की टक्कर लगने से ऑटो चालक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
चार भाइयों में छोटा था छोटेलाल : छोटेलाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। कस्बा के मुकुल सागर ने बताया कि उसके माता-पिता और तीन भाइयों की पहली ही मौत हो गई थी। छोटेलाल अपनी एक बेटी उषा (4 ) सहित भाई के चार बच्चों का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी सुनीता सहित अन्य लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

0 Comments