Kasganj News: बूढ़ी गंगा में उतराता मिला युवक का शव

 

मृतक युवक लाल मियां का फाइल फोटो।

कासगंज/गंजडुंडवारा। सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव नगला वजीर से तीन दिन पहले एक युवक लापता हो गया। शुक्रवार की सुबह उसका शव गंगा में उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस युवक की मौत के मामले में जांच कर रही है।नगला वजीर निवासी लाल मियां (30) पुत्र शमी बुधवार को गंजडुंडवारा से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। इसके बाद वह अपने गांव नहीं पहुंचा। लालमियां के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए। परिजन ने आसपास के क्षेत्र में उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्हाेंने रिश्तेदारी में फोन कर उसके बारे में जानकारी की। उसके भाई चांद मियां ने गंजडुंडवारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को उसका शव गांव अहमद नगर बूढ़ी गंगा में उतराता दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर लोग मौके पर एकत्रित हो गए। किसी ने फोन कर शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकालवाया। युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसकी बाइक, मोबाइल व अन्य सामान को बूढ़ी गंगा के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अन्य कारणों पर भी पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments