Etah News : तहसील अलीगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं

 


एटा। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील अलीगंज में जनता की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।


इस मौके पर भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर भी मौजूद रहे। उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण होना चाहिए। समाधान दिवस में भूमि विवाद, राजस्व प्रकरण, पुलिस संबंधी शिकायतों सहित कई समस्याएं सामने आईं, जिनमें से कई का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

Post a Comment

0 Comments