Etah News: मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व,न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर शीतलपुर ब्लाक परिसर में 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ 17 सितम्बर को

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने सूचित किया है कि सूचना निदेशालय द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व,कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन विकास खंड शीतलपुर परिसर में किया जाएगा।


सीडीओ ने बताया कि शीतलपुर ब्लाक परिसर में आयोजित होने वाली 15 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 सितम्बर को जनपद के मा0 जनप्रतिनिधी गण की गरिमामई उपस्थिति में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा। अतः सर्व साधारण अधिक से अधिक संख्या में आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ लें।

Post a Comment

0 Comments