Etah News: एएसपी ने मलावन थाने का किया निरीक्षण, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह ने मंगलवार को थाना मलावन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सकीट सर्किल के सभी थानों की लंबित विवेचनाओं एवं महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने जनशिकायती प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एएसपी ने निर्देशित किया कि संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और नकबजनी, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

0 Comments