Etah News: एटा में खाद की किल्लत पर किसानों का हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के सोसाइटी परिसर में खाद वितरण में हो रही देरी से नाराज किसानों ने मंगलवार को सड़क पर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप था कि समय से खाद नहीं मिलने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।


नाराज किसानों ने करीब 20 मिनट तक सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर तहसीलदार, पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया और तुरंत सुचारू रूप से खाद का वितरण शुरू कराया।


किसानों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments