Etah News: थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता थाना मलावन पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व थाना मलावन क्षेत्र मे हुई युवक की हत्या का किया गया सफल अनावरण । मारपीट व कहा–सुनी से क्षुब्ध हो कर अभियुक्त ने हत्या कर शव को छुपाया था अपने घर के बक्से (संदूक) में। हत्यारोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद।


संवाददाता विपिन शाक्य 

 घटनाक्रमथा

ना मलावन पर श्रीमती हंसा देवी पत्नी जुझार सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी कस्बा व थाना मलावन जनपद एटा ने सूचना दी कि उनके पति जुझार सिंह उपरोक्त दिनांक 20.09.2025 को समय करीब 18:30 बजे घर से कहीं चले गए है काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले है। प्राप्त सूचना पर जुझार सिंह उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गई। गुमशुदगी दर्ज करने के उपरांत गुमशुदा की तलाश की गई, तलाश के दौरान शक के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा विशाल पुत्र इंद्रपाल निo क़स्बा व थाना मलावन जनपद एटा के घर के कमरे मे रखे बक्से को खोलकर देखा गया तो मृतक जुझार सिंह उपरोक्त का शव बक्से के अंदर कपड़ो के निचे दबा पाया गया, मौके पर फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करते हुये परिजनों के समक्ष बॉक्स खोलकर मृतक के शव को बाहर निकाला कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए थाना स्थानीय पर *मुअसं0- 198/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस* बनाम विशाल उर्फ नरेन्द्रपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी कस्बा व थाना मलावन एटा पंजीकृत किया गया।


*गिरफ्तारी* - 

उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा थानाध्यक्ष मलावन को उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। आज दिनांक 23.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मलावन पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ नरेन्द्रपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी कस्बा व थाना मलावन एटा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


 *मुख्य बिन्दु-* 

1. अभियुक्त विशाल उर्फ नरेन्द्रपाल मृतक जुझार सिंह दोनों एक ही मौहल्ले के निवासी है व दोनों की मित्रता थी तथा दोनों अक्सर एक साथ बैठकर खाते पीते थे।

2. दिनांक 20.9.2025 की शाम को अभियुक्त विशाल उर्फ नरेन्द्र पाल तथा मृतक जुझार सिंह दोनों एक साथ थे तथा बाद दोनों अभियुक्त विशाल उपरोक्त के घर पर गये।

3. रात में करीब 21.00 बजे अभियुक्त विशाल उपरोक्त ने मृतक जुझार सिंह को खाना खाने के लिए कहा तो जुझार सिंह ने थप्पड मार दिया। इसी बात को लेकर अभियुक्त विशाल उपरोक्त ने गुस्से में चुन्नी से जुझार सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी।

4. अभियुक्त विशाल उपरोक्त ने मृतक जुझार सिंह के शव को अपने कमरे में रखे बडे बक्से में छिपाकर फरार हो गया।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* 

1. विशाल उर्फ नरेन्द्रपाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी कस्बा व थाना मलावन एटा


 *बरामदगी* -

1. घटना में  प्रयुक्त दुपट्टा (चुन्नी)।


 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -* 

1. थाना प्रभारी श्री रोहित राठी मय टीम थाना मलावन

2. उ0नि0 श्री अंकुश राघव ( प्रभारी सर्विलांन्स सैल मय टीम)

Post a Comment

0 Comments