संवाददाता विपिन शाक्य
कासगंज। मंगलवार को औचक निरीक्षण में निकले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पटियाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मझोला-1,उच्च प्राथमिक विद्यालय मझोला,प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर,नगला अमीर, कंपोजिट विद्यालय झाऊझोर, भीकन थोक एवं प्रा0वि0रुस्तमपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में तमाम अनियमिताएं मिली जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया किया। प्राथमिक विद्यालय मझोला में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थित,क्लासों की स्थिति, शैक्षिक वातावरण ठीक नहीं मिला तथा शिक्षक आभा मिश्रा व जयपाल उन अधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए,एमडीएम रजिस्टर 19 सितंबर से नहीं भरा गया था वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय मझोला में बच्चों की उपस्थिति नामांकन के सापेक्ष बहुत कम मिली तथा किसी भी शिक्षक द्वारा शिक्षक डायरी नहीं भरी गई कंपोजिट ग्रांट भी खर्च नहीं की गई प्राथमिक विद्यालय बल्लूपुर में बच्चों की उपस्थिति नामांकन की सापेक्ष बहुत कम मिली अन्य व्यवस्थाएं भी बेहद खराब मिली,नगला अमीर में एमडीएम की गुणवत्ता काफी खराब मिली वहीं कंपोजिट विद्यालय झाऊझोर में बच्चों की उपस्थिति कम मिली कोई भी बच्चा ड्रेस में नहीं मिला,किसी भी शिक्षक द्वारा एक माह से शिक्षक डायरी नहीं भरी गई थी, भीकन थोक भरगैन में मदरसा की मान्यता थी वह भी किसी अन्य जगह की थी प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर के निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरुस्त
मिलीं,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

0 Comments