Etah News: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

जलेसर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सिंह नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक प्रसूता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और क्लिनिक प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।


परिजनों के अनुसार, प्रसव पीड़ा के बाद महिला संगीता पत्नी अर्जुन निवासी अल्लेपुर को नर्सिंग होम लाया गया था। ऑपरेशन के बाद बिना जानकारी दिए डॉक्टर ने महिला को निजी एम्बुलेंस से आगरा रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। आरोप है कि महिला की मौत क्लिनिक पर ही हो चुकी थी, लेकिन प्रबंधन ने परिजनों को गलत जानकारी दी।


परिजनों का कहना है कि एम्बुलेंस मृतका को इधर-उधर घुमाती रही और बाद में गांव में छोड़कर लौट आई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह शांत कराया।


मृतका संगीता की तीन साल पूर्व अर्जुन से शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments