Etah News: संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गई जनता की समस्याएं

 


एटा। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तहसील जलेसर में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने गंभीरता से शिकायतें दर्ज कीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है। मौके पर भूमि विवाद, राजस्व संबंधी मुद्दे, पुलिस से संबंधित शिकायतें तथा अन्य जनहित की समस्याएं उठाई गईं। अधिकारीगण ने प्रत्येक शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments