Etah News: यातायात पुलिस ने 127 वाहनों का काटा चालान, वसूला ₹1.34 लाख सम्मन शुल्क

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत एटा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।


इस दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न के साथ-साथ बिना हेलमेट, तीन सवारी, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में खड़े वाहन और डग्गामार बसों पर विशेष कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत कुल 127 वाहनों का चालान किया गया तथा ₹1,34,000 का सम्मन शुल्क वसूला गया।


यातायात पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments