Etah News : नोएडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में शोक


संवाददाता दीपेश राजपूत 

एटा। थाना बागवाला क्षेत्र के गांव हरचन्द्र निवासी युवक मंजेश (पिता का नाम विजयपाल) की नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।


बताया जाता है कि मृतक मंजेश नोएडा में नौकरी करता था। उसकी मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।


घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

Post a Comment

0 Comments