संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। विद्युत वितरण खंड एटा की ओर से जानकारी दी गई है कि 26 सितम्बर को धुमरी और बागवाला क्षेत्र में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी उपकेंद्र बागवाला एवं धुमरी से जुड़ी 33 केवी लाइन पर कार्य किया जाना है। मानव कल्याण आश्रम, एटा की ओर से आ रही 33 केवी लाइन को दूसरी लाइन पर शिफ्ट करने का कार्य सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान दोनों उपकेंद्रों से जुड़े सभी कस्बों और गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान वैकल्पिक आपूर्ति संभव नहीं होगी, उपभोक्ता धैर्य और शांति बनाए रखें।

0 Comments