एटा। जनपद में लगातार हो रही बरसात की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों में 2 सितंबर 2025 को अवकाश घोषित किया है।
आदेश के अनुसार जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, आईसीएसई, सीबीएसई, परिषद विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि, सभी कार्यालय यथावत खुले रहेंगे तथा प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इन्द्रजीत ने निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

0 Comments