संवाददाता विपिन शाक्य
एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं रविवार रात को हृदयाघात से 45 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में मलेरिया और डेंगू के चार नए मरीज भर्ती किए गए हैं।
सुबह करीब 11 बजे असरौली निवासी दिनेश (30) को परिजन बुखार की हालत में इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी पूजा ने बताया कि तीन दिन से बुखार आ रहा था और असरौली सीएचसी से दवा भी दिलाई गई थी। इसी तरह रविवार रात मलावन निवासी रामचंद्र (45) को सीने में दर्द होने पर इमरजेंसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदयाघात से मौत बताई।
इसी बीच मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग वार्ड में मलेरिया से पीड़ित दो मरीज—राजाराम (60) निवासी मलावन और जितेंद्र (27) निवासी भगीपुर—को भर्ती किया गया है। वहीं डेंगू की पुष्टि रिया (24) निवासी पुरानी बस्ती और विशेष कुमार (19) निवासी खिरिया किसौली (मैनपुरी) में हुई है। सभी मरीजों का उपचार जारी है।

0 Comments