एटा। सकरौली थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली में बुधवार सुबह बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब शिक्षामित्र हैप्पी चौहान ने आत्मदाह की कोशिश कर ली। बताया गया कि सुबह लगभग 8 बजे शिक्षामित्र ने कार्यालय कक्ष में आग लगा दी। धुआं उठते ही विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते सहकर्मी शिक्षकों ने उसे बचा लिया, लेकिन दम घुटने से वह बेहोश हो गई। इस दौरान विद्यालय के रजिस्टर व दस्तावेज आग में जलकर नष्ट हो गए।
शिक्षामित्र ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य उषा मिश्रा लंबे समय से छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करती हैं और स्टाफ से अभद्र व्यवहार करती हैं। उनके दमनकारी रवैये से पूर्व में भी एक शिक्षिका ने स्थानांतरण कराया था। वहीं, कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नाम न छापने की शर्त पर प्रताड़ना की बात स्वीकारी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी, सीओ जलेसर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रधानाचार्य उषा मिश्रा ने सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि शिक्षामित्र की निजी नाराजगी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 Comments